हापुड़, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में देश की राजधानी समेत कई प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने मोक्ष दायिनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर विभिन्न अनुष्ठान संपन्न करते हुए गरीब निराश्रितों को गरम वस्त्र आदि का दान दिया। मकर संक्रांति के पावन उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और वेस्र्टन यूपी समेत कई राज्यों से आए महिला बच्चों समेत डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। जिसने मुक्ति धाम ब्रजघाट समेत लठीरा के कच्चे घाट और पूठ गंगा में स्नान करते हुए विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किए। देर रात को अधिकांश श्रद्धालुओं की भीड़ किनारे पर एकत्र हो गई, जहां प्रात:काल शुभ मुहूर्त प्रारंभ होने पर हर हर गंगे के जयकारों के बीच आस्था की डुबकी लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया, जो बुधवार को सूर्यास्त होने तक निरंतर...