अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़। विधानसभा बरौली के ग्राम मैमडी स्थित द वृंदावन फ़ार्म हाउस में मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीन राज सिंह ने कहा कि ठंड के इस मौसम में किसी के लिए कंबल सिर्फ़ वस्तु नहीं, बल्कि सहारा और संवेदना का प्रतीक है। समाज की सबसे बड़ी ताकत वही है, जो जरूरत के समय एक-दूसरे के साथ खड़ी होती है। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी, अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ सिंह वर्मा, ब्लॉक प्रमुख केहरी सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...