मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- पारू। विधानसभा क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहे और सार्वजनिक स्थानों पर विधायक शंकर प्रसाद यादव ने डीएम से अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कंपकंपाती ठंड में अलाव की व्यवस्था होने से राहगीर, दुकानदार, ठेला, रिक्शा चालकों और ऑटो चालकों को राहत मिलेगी। उधर, पृथ्वीनाथ राय, राजद नेता तुलसी राय, भूपाल भारती, धीरज शुक्ला, गीता कुमारी, कम्युनिस्ट नेता मदन प्रसाद, उमेश सिंह, भाकपा माले के सीताराम पासवान ने अलाव जलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...