नई दिल्ली, जून 7 -- - आनंद पर्वत इलाके में दो नाबालिगों ने वारदात को अंजाम दिया नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आनंद पर्वत इलाके में कंधा टकराने पर दो किशोरों ने चाकू घोंपकर नाबालिग की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों किशोरों को पकड़ लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 वर्षीय शिवा परिवार के साथ आनंद पर्वत इलाके में रहता था। शिवा के माता-पिता इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्टरी में काम करते हैं। कुछ दिन पहले बाजार में कंधा टकराने पर शिवा की दो किशोरों से लड़ाई हो गई थी। उस दौरान दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया था। तब से दोनों आरोपी बदला लेने की फिराक में घूम रहे थे। शिवा सोमवार रात को तेली वालान इलाके से गुजर रहा था। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर घायल कर दिया...