आजमगढ़, जनवरी 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर (गौरी नरायनपुर) गांव के पास बुधवार की शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वह ईंट गिराकर भट्ठे पर लौट रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। छत्तीसगढ़ के कोरबा जनपद के पाली थाना क्षेत्र के बघिया पारा गांव निवासी 18 वर्षीय सरजू प्रसाद पुत्र महेंद्र सिंह लोधी ईंट-भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था। इन दिनों वह अपने भाई और गांव के लोगों के साथ कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर (गौरीनरायनपुर) में स्थित रियाज अहमद के ईंट-भट्ठा पर काम कर रहा था। बुधवार को वह दो मजदूरों को लेकर ईंट गिराने के लिए गया था। लौटते समय ईंट-भट्ठा के पास मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पर बैठे दो मजूदर कूद गए, जबकि सरजू का पैर स्टेयरिंग में फंस...