मिर्जापुर, दिसम्बर 28 -- मिर्जापुर,संवाददाता। कंतित शरीफ दरगाह ख्वाजा इस्माइल चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के उर्स के रविवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद बाबा की मजार पर चादारपोशी करने के लिए जायरीनों की लाइन लगी रही। जिले के साथ भदोही,जौनपुर,बनारस,सोनभद्र,प्रयागराज आदि जनपदों के जायरीन अपने-अपने निजी साधनों से पहुंचे। चादर की सजी दुकानों से चादर लेने के बाद मजार पर पहुंच कर अपनी मन्नतों की चाद चढ़ाकर अपनी मन्नते पूरी करने की दुआ की। इससे पहले सुबह गुस्ल और फातिहा की नमाज के बाद बाबा का दर आम जायरीनों के लिए खोल दिया गया। इसके बाद पूरे दिन जियारत का दौर चलता रहा। रात में दूर दराज से आए फनकारों ने कव्वाली के फन से उर्स में आए लोगों का मनोरंजन किया। जियारत के बाद मेले में लगे झूले का बच्चों ने लुत्फ उठाया तो अपनी मन पसंद खिलौने क्रय गए।

हिंदी हिन्द...