सीवान, नवम्बर 7 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली विधानसभा में चुनाव में जहां युवा वोटरों में उत्साह के साथ पहली बार मतदान करने का उत्साह दिखा। वहीं पूरे विधानसभा चुनाव में सभी बूथों पर लाइव वेवकास्ट चलता रहा। जिसकी कंट्रोल रूम दरौली प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में बनाया गया है। जिसकी अध्यक्षता खुद डीपीआरओ बालेंदु नारायण पांडेय खुद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से ही मतदान के लिए मतदाता लाइन में खड़े हो गए। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे तक 13.56 प्रतिशत वोट डाला गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान विधानसभा चुनाव में विविपैट और ईवीएम मशीन में कई जगह टेक्निकल गड़बड़ी आई। इसमें नौ बजे तक बीयू 05, सीयू 03, विविपैट 03 में गड़बड़ी की शिकायत मिली। वहीं बूथ संख्या 177 पर पूरा ईवीएम सेट को बदलना पड़ा। महिलाओं, युवाओं युवतियों ने मतदान क...