उरई, जनवरी 22 -- उरई। 18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में होगी। परीक्षा को पारदर्शिता और नकल विहीन कराने के लिए इस बार जनपद के कंट्रोल रूम के साथ मंडल झांसी और लखनऊ के साथ प्रयागराज के कंट्रोल रूम से परीक्षार्थियों की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, बिजली पंखे की व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम की तैयारी पर पड़ताल करती हिंदुस्तान की रिपोर्ट... जीआईसी उरई में बनाया गया यूपी बोर्ड का जिला कंट्रोल रूम। उरई। जनपद में यूपी बोर्ड के 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से ऑनलाइन नजर रखने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज उरई में जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम बनाया गया जीआईसी भी एग्जाम ...