मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- कुरावली। सड़क पार करने के लिए सड़क पर खड़े वृद्ध को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्राम अशोकपुर खटकानी निवासी 80 वर्षीय दाताराम पुत्र ख्यालीराम रविवार सुबह जीटी रोड पर चाय पीकर सड़क किनारे खड़े थे। तभी एक कंटेनर चालक वाहन मोड़ रहा था। ब्रेक फेल होने के कारण चालक वृद्ध को कुचलता हुआ फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। घटना से परिजनों में कोहराम है। डीसीएम की टक्कर से ई-रिक्शा चालक घायल, तहरीर कुरावली। थान...