उन्नाव, दिसम्बर 21 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भिंकीपुर गांव के पास भूसी लादकर उन्नाव की ओर जा रहे एक कंटेनर का अगला पहिया बीच सड़क पर खराब हो गया। कंटेनर सड़क पर ही फंस जाने से मार्ग पर आवागमन ठप हो गया और दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह बांगरमऊ की ओर से भूसी लादकर उन्नाव जा रहे कंटेनर का अगला पहिया अचानक जाम हो गया। बीच सड़क पर वाहन खड़े हो जाने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब आधे घंटे तक मार्ग पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान कंटेनर चालक ने अन्य वाहन चालकों की मदद से खराब पहिया खोलकर बदला। पहिया बदले जाने के बाद मार्ग पर आवागमन धीरे-धीरे सुचारु हो सका, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

हि...