आजमगढ़, अगस्त 31 -- आजमगढ़, संवाददाता। कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेंहदा अंडर पास से पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार की रात दो अंर्राज्यीय गांजा तस्कर को पकड़ा है। पार्सल के कंटेनर में गांजा को छिपा कर असम से लेकर आ रहे थे। उनके पास से 69.8 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा की कीमत बाजार में 22 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़ा गया एक आरोपी असम का और दूसरा बरेली जनपद का निवासी है। कंधरापुर थानाध्यक्ष अनुराग कुमार, स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह को सूचना मिली की गांजा तस्कर असम से गांजा लेकर आ रहे हैं। जो क्षेत्र में गांजा का अपूर्ति करेंगे। उक्त सूचना मिलने पर पुलिस ने सीओ सिटी शुभम तोदी को भी अवगत करा दिया। सीओ सिटी के निगरानी में पुलिस ने शुक्रवार की रात को सेंहदा अंडर पास पर चेकिंग शुरू कर दी। एक संदिग्ध कंटेनर वाहन को आते देख पुलिस ने र...