औरैया, दिसम्बर 21 -- कंचौसी, संवाददाता। कंचौसी नगर में हर वर्ष की तरह इस बार भी शारदीय मेले का आयोजन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कड़ाके की ठंड के बावजूद मेले में प्रतिदिन भारी भीड़ उमड़ रही है। दूर-दराज के गांवों और कस्बों से लोग परिवार सहित मेला देखने पहुंच रहे हैं। सुबह करीब नौ बजे शुरू होने वाला मेला देर रात तक गुलजार रहता है। मेले में बच्चों और युवाओं के लिए मनोरंजन के कई साधन मौजूद हैं। ऊंचे झूले, कोलंबस, ट्रंपोलीन, ड्रैगन ट्रेन और बच्चों के लिए मिनी झूले खासा आकर्षण बने हुए हैं। झूलों की सवारी को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं युवा भी रोमांचक झूलों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मेले में लगाए गए रॉड पर दो मिनट तक लटकने पर एक हजार रुपये का इनाम देने वाले स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ जुट रही है। इस रोम...