औरैया, दिसम्बर 21 -- कंचौसी, संवाददाता। कंचौसी-औरैया मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अहम कदम उठाया है। जमौली गांव स्थित बाबा ब्रह्मदेव मंदिर के पास, कंचौसी से प्लास्टिक सिटी जिला मुख्यालय औरैया तथा मेडिकल कॉलेज रोड के तिराहे पर हाइट गेज स्थापित कर दिया गया है। इसके लगने से ओवरहाइट और ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर प्रभावी रोक लगेगी, जिससे सड़क हादसों की आशंका भी काफी हद तक कम होने की उम्मीद है। यह मार्ग क्षेत्र के व्यस्ततम यातायात मार्गों में शामिल है। कंचौसी रेलवे फाटक और नहर पुल के पास अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर ट्रैक्टर, डीसीएम और भूसा लदे ओवरहाइट वाहन रोजाना इस रास्ते से गुजरते हैं। कई बार ऐसे वाहन बिजली के तारों और खंभों में फंस जाते हैं, जिससे न केवल यातायात बाधित...