रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- खटीमा, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति से दर्शकों' को मंत्रमुग्ध कर दिया। डायनेस्टी गुरुकुल अकेडमी में आयोजित कवि सम्मेलन का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम के सहसंयोजक व संचालक डॉ. महेन्द्रप्रताप पाण्डे नंद ने किया। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं और उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला। इसके बाद कवियों ने गीत, गजल और कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनों का भरपूर मनोरंजन किया। साहित्यकार डॉ. जगदीश पंत कुमुद ने मात्र आकर्षण के भ्रम को त्यागने का संदेश देते हुए कहा 'तेरी झील सी आंखों में डूबा तो नजर आया, कंचन मृग होते नहीं नाहक मन भरमाया''श्रंगार रस की प्रस्तुति देते हुए हेमा जोशी परु' ने कहा 'इन गी...