नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी सांसद कंगना रनौत की माफी के बाद भी मोहिंदर कौर उनके खिलाफ केस जारी रखने की बात कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि वह अपने सम्मान के लिए लड़ाई जारी रखेंगी। वहीं, उनके वकील रघुवीर सिंह बेनीवाल ने साफ किया है कि केस लड़ना आगे भी जारी रखा जाएगा। खास बात है कि बेनीवाल लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं। यह मामला साल 2020-21 में कौर की तस्वीर के साथ किए एक पोस्ट से जुड़ा है, जिसमें रनौत ने दावा कि कुछ लोग पैसा लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि लोग सवाल उठाते थे कि वह ठीक से कौर का पक्ष रखेंगा या नहीं। उन्होंने कहा, 'कंगना के राजनीति में आने से पहले ही मैं लंबे समय से भाजपा से जुड़ा हुआ हूं। कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए कि मैं मोहिंदर कौर क...