नई दिल्ली, अगस्त 13 -- शिवसेना यूबीटी की प्रियंका चतुर्वेदी ने कंगना रनौत की एक वीडियो री-शेयर करते हुए उनकी सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड पर नाराजगी जताई है। प्रियंका ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कंगना रनौत के बॉडीगार्ड एक सीनियर एमपी को पीछे हटाते गुए नजर आ रहे हैं। प्रियंका ने बॉडीगार्ड की इस हरकत पर नाराजगी जताई है। प्रियंका ने पूछा ये किस तरह का व्यवहार है।प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या किया पोस्ट प्रियंका ने पहले वीडियो को री-शेयर करते हुए कंगना रनौत की सुरक्षा में तैनात जवान को सीआईएसएफ का जवान बताया। उन्होंने लिखा- "एक एमपी की ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ द्वारा दूसरे सीनियर एमपी, श्री एनके प्रेमचंद्रन को धक्का देकर किनारे करना शर्मनाक और अस्वीकार्य है। ये क्या बकवास है?" The CISF's behaviour on duty for an MP towards another senior MP,...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.