मेरठ, जनवरी 23 -- कंकरखेड़ा क्षेत्र में बंदरों और कुत्तों का आतंक आए दिन बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को बंदरों और कुत्तों ने छात्र-छात्रा सहित आठ लोगों को काटकर घायल कर दिया। इससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल छा गया। लोगों ने बंदरों और कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है। कंकरखेड़ा की डिफेंस कॉलोनी निवासी तेजवीर गुरुवार को शिवलोक पुरी कॉलोनी में किसी कार्य से जा रहे थे। तभी पीछे से आए बंदरों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें काटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और उन्होंने किसी तरह बंदरों को भगाया। कासमपुर निवासी सफीक शिवलोक पुरी कॉलोनी की गलियों में ठेले से सब्जी बेच रहा था तभी उसके ऊपर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया और उसे भी काटकर घायल कर दिया। कंकरखेड़ा की खिर्वा रोड स्थित अमोलिक कॉलोनी निवासी 11 साल का...