मेरठ, जनवरी 15 -- बुधवार को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है, जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है। बुधवार को आवारा कुत्तों ने छात्रा और बुजुर्ग महिला समेत तीन को काटकर घायल कर दिया। कंकरखेड़ा चौक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा मनीषा बुधवार को अपने घर से कॉलेज के लिए पैदल जा रही थी। जब वह शिव चौक पर पहुंची तो आवारा कुत्तों ने पैर में काटकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, कंकरखेड़ा में शिवा (18वर्ष) पुत्र सतपाल और वही महिला मंजू लता (65 वर्ष) पत्नी रघुनाथ पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। - आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों में दहशत है। आवारा कुत्ते बुजुर्गों और घर के बाहर खेल रहे छोटे बच्चों को काटकर घायल कर रहे है। इससे क्षेत्रवासियों में रोष है।...