गोपालगंज, सितम्बर 10 -- रोजाना ट्रेनें : 30 वित्तीय वर्ष 2024-25 (अप्रैल-दिसंबर) : 5.87 लाख यात्री, आय 2.63 करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष 2025-26 (अप्रैल-अगस्त) : 3.77 लाख यात्री, आय 1.73 करोड़ रुपए औसतन प्रतिदिन यात्री : 2,160 औसतन प्रति ट्रेन यात्री : 72 औसतन टिकट मूल्य : 45 रुपए प्रति यात्री फोटो- 85- थावे रेलवे स्टेशन गोपालगंज। मनीष कुमार गोपालगंज जिले का थावे रेलवे स्टेशन क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ता है। यहां से रोजाना करीब 30 ट्रेनें गुजरती हैं, लेकिन टिकट बिक्री के अनुसार औसतन प्रति ट्रेन सिर्फ 72 यात्री ही थावे से सफर करते हैं। यह संख्या स्टेशन पर दिखने वाली भीड़ और वास्तविक यात्रियों की तुलना में बेहद कम है। इससे न केवल रेलवे को करोड़ों का नुकसान हो रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों की ओर से उठाई जा रही नई ट्रेनो...