वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। स्कूलों और फार्म में औषधीय खेती और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सहकार भारती वाराणसी महानगर एक महीने का अभियान चलाएगा। सहकार भारती के स्थापना दिवस को एक महीने के आयुष जागरण उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। बुधवार को सहकार भारती वाराणसी महानगर की तरफ से आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान औद्योगिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ दुबे ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की अपने ही देश में अनदेखी की गई। इसकी वजह से औषधीय खेती भी प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि सहकार भारती के माह पर्यंत चलने वाले स्थापना पर्व को काशी में आयुष जागरण पर्व के रूप में मनाया जाएगा। विद्यालयों में आयुष वाटिका का निर्माण एवं स्वास्थ्य पर उसका प्रभाव का व्यापक जनजागरण 11 शैक्षिक संस...