सुल्तानपुर, अक्टूबर 28 -- सुलतानपुर। औषधि विक्रेता संघ के कार्यालय पर जाने का रास्ता विगत 10 वर्षों से बंद है। औषधि विक्रेता संघ ने सोमवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ के पदाधिकारियेां की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया। आरोप लगाया कि पूर्व सभासद की ओर से औषधि विक्रेता संघ के कार्यालय को जाने वाले रास्ते पर दीवाल खड़ी कर लिली है। औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारी अब इस मामले को लेकर आर पार के मूड में हैं। औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारी डॉ.नीरव पाण्डेय ने बताया कि संघ के कार्यालय का नगर पालिका प्रशासन हर महीने किराया तो वसूलता है। कार्यालय में जाने का रास्ता नहीं दिलवा पा रहा है। सोमवार की दोपहर औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारी नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे। वहां से नगर पालिका के दो अधिकारियों को मौके...