महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- महराजगंज, निज संवाददाता। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर औषधि प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई। कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए आरोप लगाया कि लाइसेंस के नाम पर वसूली हो रही है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई। जिलाध्यक्ष शिवम विश्वकर्मा के नेतृत्व में आयोजत कार्यक्रम में प्रदेश सचिव जॉनसन यादव ने कहा कि औषधि निरीक्षक की अनियमितताएं फार्मासिस्टों के सम्मान और कार्यप्रणाली पर प्रतिकूल असर डाल रही हैं। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिले में नए ड्रग लाइसेंस, रिन्युअल और सीओसी के आवेदन जानबूझकर लंबित रखे जा रहे हैं। फार्मासिस्टों से संवाद के मामले में उनका रवैया असहयोगपूर्ण है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि बेरोजगार फार्मासिस्टों से लाइस...