औरैया, जनवरी 3 -- अछल्दा विकास खंड के ग्राम बघुआ के पास से निकली सेंगुर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से किसानों की फसलें पानी में डूब गईं। नदी का पानी बढ़ने से सेंगुर नदी में जाने वाले नाले में बैक मार गया, जिससे आसपास के खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई। गांव बघुआ निवासी किसानों देवेंद्र, गुमान सिंह और पिंटू यादव ने बताया कि अचानक नदी का पानी बढ़ने से खेतों में पानी भर गया। इस कारण लगभग 20 बीघा गेहूं और बेझर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है और आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वहीं मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने बताया कि रुरुआ गांव के पास भी सेंगुर नदी का पानी खेतों में घुस गया है, जिससे वहां भी कई बीघा फसल जलमग्न हो गई है। किसानों में इसको लेकर काफी नाराजगी है। पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी से फसल क्...