औरैया, जनवरी 20 -- औरैया, संवाददाता। नोएडा में निर्माणाधीन बेसमेंट में भरे पानी में डूबकर इंजीनियर की मौत ने नगर शासन व्यवस्था में सुरक्षा मानकों और जिम्मेदारी पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला दूर का नहीं है। औरैया नगर क्षेत्र व नगर पंचायतों की स्थिति भी कम भयावह नहीं। सरकारी उदासीनता और लचर निगरानी के बीच शहर में कई स्थानों पर खुले हुए नाले व जलनिकासी मार्ग स्थानीय निवासियों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। नगर पालिका औरैया तथा दिबियापुर में कई मुख्य मार्गों, मोहल्लों और बाजारों में बरसों से खुले पड़े नाले रात के समय तो और अधिक खतरनाक हो जाते हैं। 28 दिसंबर को दिबियापुर में शराब के नशे में एक युवक की खुले नाले में गिरकर मौत हो गई थी। नगर पालिका क्षेत्र में भी कई बार शराबियों के नाले में गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद सुरक्ष...