औरैया, अक्टूबर 29 -- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बेखौफ होकर स्टंटबाजी करने वाले युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो में एक एंडेवर और स्कॉर्पियो समेत तीन लग्जरी गाड़ियां तेज रफ्तार में खतरनाक स्टंट करती नजर आईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों एंडेवर और स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है। तीसरी गाड़ी की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर बनी इस वीडियो में तीनों गाड़ियां एक साथ रेसिंग और ड्रिफ्टिंग जैसी हरकतें करती दिख रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि यह वीडियो औरैया के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का है। पुलिस ने मौके...