औरैया, जनवरी 14 -- औरैया, संवाददाता। करमपुर सर्विस रोड पर बुधवार दोपहर बाइक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में बहन-भाई सहित तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। सूत्रों के अनुसार तीनों घायल मुरैना के बकेवर से बाइक से औरैया की ओर जा रहे थे। करमपुर के पास सर्विस रोड पर सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान सोहन पुत्र सुखबीर सिंह, वंदना पुत्री सुखबीर सिंह और सोबरन पुत्र रामरतन के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...