औरैया, सितम्बर 18 -- औरैया, संवाददाता। जनपद न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता को बुधवार सुबह गांव के पास ही दिनदहाड़े बदमाशों ने रोक लिया। पहले तो पिस्टल तानकर शराब के लिए रुपये मांगे और जब अधिवक्ता ने इंकार किया तो आरोपियों ने लात-घूंसों और डंडों से पीटा। पिस्टल की बट से अधिवक्ता के मुंह में मारने के बाद बदमाशों ने उसकी जेब से 4700 रुपये और कान से सोने की बाली लूट ली। इतना ही नहीं, मोबाइल भी तोड़ दिया। शोर मचाने पर राहगीरों के जुटने से आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि 17 सितंबर की सुबह रोज की तरह मोटरसाइकिल से वह कचहरी जा रहे थे। जैसे ही वह गांव से बाहर कन्या विद्यालय के पास पहुंचे। करीब 9:30 बजे कुछ लोगों ने उनकी बाइक रोक ली। आरोप है कि विशाल पाठक उर्फ सुमित पाठक पुत्र देवेन्द्र पाठक ...