औरैया, जनवरी 14 -- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती व मासूम बेटी घायल - दंपत्ति रेफर, हादसे के बाद चालक ट्रक सहित फरार औरैया, संवाददाता। दासपुर मानपुर के समीप बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और उनकी मासूम बेटी घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार लालमन पुत्र दुर्जनलाल निवासी पुरमिया, खरेला (महोबा) अपनी पत्नी सुखवती और बेटी शिवानी के साथ बाइक से जा रहा था। तीनों बकेवर के पास एक आरबी भट्ठे पर काम करते हैं। जैसे ही उनकी बाइक दासपुर मानपुर के समीप पहुंची, पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना यूपीडा को दी। मौके पर पहु...