मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- औराई, हिटी। औराई सहित जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। औराई विधानसभा में एक मतदान केंद्र पर वोट बहिष्कार की घटना को छोड़ किसी प्रकार की कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई। लोगों में मतदान का उत्साह इस कदर था कि कई मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने के निर्धारित समय सुबह सात बजे के पहले ही मतदाता कतारबद्ध होने लगे थे। वे मतदान शुरू होने का इंतजार करते रहे। मतदान शुरू होते ही मतदानकर्मी भी तेजी से मतदान कराने में जुट गए। यही कारण रहा कि दोपहर तीन बजते-बजते मतदान का प्रतिशत 58.58 प्रतिशत हो चुका था, जो 2020 के विधानसभा चुनाव में ओवरऑल मतदान 55.67 प्रतिशत से करीब 2.91 प्रतिशत अधिक रहा। शाम छह बजे तक पूरे विधानसभा क्षेत्र में 66.58 प्रतिशत तक मतदान हुआ। इस विधानसभा में कुल 3,11,451 मतदाताओं क...