मुजफ्फरपुर, जून 15 -- औराई। थाना क्षेत्र की नयागांव पंचायत अंतर्गत परसामा निवासी इंद्रदेव सहनी के पुत्र पंकज कुमार को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि पंकज पर कई मामले दर्ज हैं। उसकी काफी दिनों से तलाश थी। सूचना मिली थी कि पंकज बाइक से कहीं जा रहा है। इसी दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ उसे दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...