पलामू, जनवरी 10 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। लातेहार जिले के मनिका अंचल के रांकी कला गांव में स्थित औरंगा नदी से मलय डैम में पानी डालने के लिए बिछाये जा रहे पाइपलाइन के कार्य को शनिवार को रोक दिया गया है। पलामू जिले के सतबरवा अंचल के चेतमा गांव में किसानों ने कार्य पर रोक लगाई है। किसानों की शिकायत है कि चेतमा के दरहा, बड़का आहर और चेकडैम में जेडब्लूआईएल पाइप के जरिए पानी भरने की पहले व्यवस्था की जाए ताकि संबंधित गांव के खेतों में सिंचाई के लिए पानी और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो सके। किसानों और सांसद प्रतिनिधि धीरज कुमार ने बताया कि चतरा सांसद, मनिका के विधायक और पलामू के उपायुक्त को आवेदन सौंपकर आवश्यक निर्णय लेने का अनुरोध किया जाएगा। दूसरी तरफ जेडब्ल्यूआईएल के इंजीनियर ने बताया कि चेतमा गांव में पाइप बिछाने के कार्य को ग्रामीणों ने शनिवार को...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.