सीतापुर, सितम्बर 15 -- औरंगाबाद, संवाददाता। गोंदलामऊ ब्लॉक के औरंगाबाद गांव में फैले बुखार और इसके साथ ही डेंगू और मलेरिया पर स्वास्थ्य विभाग फिलहाल रोक लगा पाने में अक्षम ही साबित हुआ है। विभागीय दावों के विपरीत यहां पर डेंगू और मलेरिया के संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बारिश और जल भराव के साथ ही औरंगाबाद गांव में संक्रामक रोगों ने तेजी से पांव पसारे हैं। मौजूदा समय में इस गांव में दो सौ से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। गांव में अब तक बुखार के चलते तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा डेढ़ दर्जन से अधिक लोग डेंगू और एक सैकड़ा से अधिक लोग मलेरिया से संक्रमित हैं। शनिवार को कराई गई जांच के बाद आई रिपोर्ट में पांच लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं। गांव के निवासी आयशा (6), जाकिरा (15), नगमा (35) एवं नाज बानो (65) समेत प...