बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं। मनरेगा बचाओ संग्राम ग्राम चौपाल का आयोजन मंगलवार को गांव औरंगाबाद माफी में किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले देश में पंचायती राज संस्थानों को मजबूत करने के लिए काम किया था, लेकिन नई योजना उन्हें कमजोर कर देगी। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व मनरेगा बचाओं संग्राम प्रभारी सुनीता सिंह ने कहा वीबीजीरामजी ने सब कुछ बदल दिया है। नई योजना के तहत काम की मांग करना अब गरीबों का अधिकार नहीं रहा। शहर अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर ने कहा नई योजना फंड, काम और संपत्ति सहित सभी फैसले लेने का अधिकार केंद्र सरकार को देती है और इससे योजना के मैनेजमेंट पर केंद्र का पूरा कंट्रोल हो जाता है। इस अवसर पर विरासत अली, हसरत अली, जमात अली, मेहंदी, शाकिर अली, जाकिर हुसैन, श्याम सिंह, राजेश, फरजाना, नत्थू ठेकेदार, अ...