औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- विधानसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद उत्पाद विभाग और झारखंड राज्य के पलामू जिला के उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से जिले की सीमा से सटे इलाके में कार्रवाई की। पलामू जिला अंतर्गत आने वाले छतरपुर थाना क्षेत्र के मझिगामा और हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ईंट बांध, हीरा सिकनी और घाघरा में छापेमारी की गई। यहां 105 लीटर अवैध चुलाई शराब को विनष्ट किया गया। इसके अलावा 36 क्विंटल जावा महुआ भी जब्त किया गया। कई शराब भट्ठियों को यहां नष्ट किया गया। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि योजना बनाकर सीमावर्ती जिले में यह छापेमारी की गई थी। अवैध रूप से शराब का निर्माण हो रहा था जिससे संबंधित सभी शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया। टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही यहां से लोग भाग खड़े हुए। यहां काफी संख्या में प्लास्टिक ड्रम, जावा म...