औरंगाबाद, जनवरी 27 -- औरंगाबाद जिले का स्थापना दिवस अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन में कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। 54वें जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने किया। समारोह का शुभारंभ सर्वप्रथम बिहार गीत के गायन से किया गया। प्रभारी मंत्री के अलावा ओबरा विधायक प्रकाश चंद्र, सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह, कुटुंबा विधायक ललन राम, डीएम अभिलाषा शर्मा, डीडीसी अनन्या सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रभारी मंत्री को पौधा एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी विधायकों एवं विशिष्ट अतिथियों को भी पौधा एवं शाल भेंट कर सम्मानित क...