औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में कर्मा रोड में शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। नगर परिषद के पदाधिकारी पुलिस बल के साथ कर्मा रोड में पहुंचे। यहां कई जगहों पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया और कई जगहों पर गुमटी आदि को भी जब्त किया गया। इस दौरान विद्युत कॉलोनी के समीप कई दुकानदारों से नगर परिषद के पदाधिकारी की बहस भी हो गई। दुकानदारों का कहना था कि उन्हें ना तो नोटिस मिला है और ना ही उन्हें पूर्व से इसकी जानकारी थी। दुकानदारों ने कुछ दिनों का समय मांगा ताकि वह अपनी दुकान हटा सकें। उनका कहना था कि जेसीबी से उनकी दुकान को नुकसान होगा। इसके अलावा साजिश के तहत कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया गया। दुकानदारों ने कहा कि कुछ लोगों के इशारे पर यह कार्रवाई हो रही है। कहा कि कर्मा मोड़ की तरफ से अतिक्रमण नहीं हटाया गया...