औरंगाबाद, जनवरी 14 -- राष्ट्रीय स्तर की विद्यालय अंडर 17 गतका खेल प्रतियोगिता के लिए एक बार फिर से अनामिका गुप्ता को बिहार प्रदेश की टीम में चुना गया है। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के रायपुर में 16 से 18 जनवरी तक आयोजित होगी। इसमें औरंगाबाद की अनामिका बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह दूसरा मौका है जब वह बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर में बिहार के टीम के साथ रवाना हुई। इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने अनामिका गुप्ता को रवाना होने के पूर्व शुभकामनाएं दी। जिला के सभी खेल प्रेमी, संगठन आदि के लोगों ने हर्ष जताया है। गतका संघ के सचिव निखिल कुमार, कोच विकास कुमार, शिक्षक विनोद कुमार सिंह, मो. जावेद सिद्दीकी उर्फ राजा, हरिओम कुमार, मृत्युंजय मिश्रा, रवि शंकर कुमार, अजय कुमार, विवेक कुमार, ना...