अंबेडकर नगर, दिसम्बर 27 -- जलालपुर, संवाददाता। आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को आयोजित किए जाने वाले थाना समाधान दिवस की वास्तविकता शनिवार को जलालपुर कोतवाली परिसर में देखने को मिली। यहां पर महत्वपूर्ण आयोजन महज औपचारिकता बनकर रह गया। शनिवार को निर्धारित समय पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, लेकिन दोपहर करीब एक बजे तक कोतवाली परिसर में न तो कोई राजस्व अधिकारी मौजूद रहा और न ही संबंधित विभागों के कर्मचारी। अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण एक भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर नहीं पहुंचा। पूरे आयोजन के दौरान केवल कोतवाल संतोष कुमार सिंह ही कोतवाली परिसर में मौजूद दिखाई दिए। सरकार की मंशा है कि थाना समाधान दिवस के माध्यम से आम जनता को पुलिस और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित कर त्वरित न...