जमशेदपुर, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मानगो स्थित क्रिसेंट स्कूल में धूमधाम से झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी एवं वन इंडिया फाउंडेशन के प्रमुख औन सिद्दीकी ने तिरंगा फहराया। झंडोत्तोलन के साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों ने राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और भाषणों की प्रस्तुति ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर आजादी के महत्व और शहीदों के बलिदान को याद किया। औन सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन केवल जश्न मनाने का ही नहीं, बल्कि देश के प्रति कर्तव्य निभाने का संकल्प लेने का भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को ईमानदारी, मेहनत और देशभक्ति की भावना के साथ आगे बढ़ने की प...