सीतामढ़ी, जनवरी 20 -- सीतामढ़ी। समृद्धि यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सीतामढ़ी पहुंचे। इसको लेकर समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस ब्रीफिंग की। डीएम ने बताया कि सात निश्चय के अंतर्गत निर्धारित योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ किया जाएगा। विशेष रूप से सात निश्चय-3 के तहत चिह्नित योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए सभी विभागों एवं अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने बताया कि परसौनी से मीनापुर भाया बेलसंड-चंदौली कुल 21 किलोमीटर की सड़क को दोहरी करन करने का निर्देश सीएम के द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क आरसीडी मुजफ्फरपुर के अंतर्गत आती है। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क...