खगडि़या, सितम्बर 4 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया जिले के किसानों के आर्थिक उन्न्नति एवं कृषि उत्पादों से जुड़े प्रसंस्करण की स्थापना को लेकर एक बेहतर प्रयास की जरूरत है। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में की गई। इस औद्योगिक सम्मेलन में मुख्य रुप से उद्योग, कृषि, मत्स्य पालक, किसान, बैंकिंग संस्थाएं, चेंबर ऑफ कॉमर्स आदि एक ही मंच पर एकत्रित हुए और अपनी अपनी बातों को रखकर आर्थिक उन्नति को लेकर व आत्मनिर्भरता को लेकर चर्चा की गई। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था कि खगड़िया जिले की कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था को स्थानीय संसाधनों के माध्यम से पूरी तरह से आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाया जाए। इस दौरान डीएम नवीन कुमार ने कहा कि यदि आप एक कदम आगे बढ़ते हैं तो जिला प्रशासन आपकी सहायता के लिए ...