काशीपुर, सितम्बर 2 -- बाजपुर, संवाददाता। क्षेत्र के औद्योगिक संस्थानों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि ने तहसीलदार अक्षय भट्ट के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा। अनिल ने फैक्ट्री के प्रबंधकों पर आरोप लगाया कि फैक्ट्री में मजदूर काम करते हैं, लेकिन प्रबंधकों द्वारा मजदूरों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी फैक्ट्री में मजदूर के साथ हादसा हो जाता है तो फैक्ट्री प्रबंधन किसी तरह की कोई मदद नहीं करता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए श्रम विभाग भी जिम्मेदार है। उन्होंने मुख्यमंत्री से फैक्ट्री में हादसों के दौरान मरने वाले श्रमिकों की मजिस्ट्रियल जांच और मजदूरों का बीमा करने की मांग की है। कहा कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया ...