अररिया, दिसम्बर 26 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल का फारबिसगंज के बरार परिसर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोगों एवं समाजसेवियों ने उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक विद्यासागर केसरी, वैश्य समाज के प्रकाश चौधरी, सीताराम भगत, रामनाथ चौधरी, टिंकू भगत, सूरज चौधरी, मुन्ना चौधरी, भाजपा नेता शिवानी सिंह, प्रसनजीत चौधरी, प्रमोद पासवान, अमित निराला, वीरेंद्र पासवान, जदयू नेता रमेश सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। इस मौके पर मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में उद्योगों के विकास के प्रति पूरी तरह संकल्पित है। औद्योगिक इकाइयों को हर हाल में हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास से ही राज्य में आर्थिक उन्न...