नोएडा, दिसम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना क्षेत्र में औद्योगिक भूखंड बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कासना कोतवाली पुलिस के मुताबिक सचिन शर्मा ने न्यायालय को बताया कि कुछ दिनों पहले औद्योगि भूखंड खरीदने को लेकर उनकी दो सगे भाइयों से मुलाकात हुई। आरोपी रमनदीप और कमलदीप से भूखंड का सौदा हुआ। पीड़ित ने बतौर बयान आरोपियों को 45 लाख रुपए दे दिए। पीड़ित ने भूखंड का ट्रांसफर करने के लिए कहा तो इधर-उधर की बात करने लगे। पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो धमकी दी जाने लगी। आरोपियों ने उनके 45 लाख रुपये हड़प लिए। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...