बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आशीर्वाद एवं बेगूसराय प्राइवेट आईटीआई रामदीरी लवहरचक बेगूसराय में शनिवार को चतुर्थ कौशल दीक्षांत समारोह हुआ। यह समारोह संस्थान से विभिन्न ट्रेडों में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्रों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण था। इस अवसर पर, संस्थान से उत्तीर्ण हुए छात्रों को उनके कौशल और प्रशिक्षण पूर्णता के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों में सत्यम कुमार, रौशन कुमार, शिवम कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक चंदन, संभव, प्रशांत, लक्ष्मी कुमारी आदि शामिल थे। मुख्य अतिथि राम सेवक साहू के साथ मंच पर संस्थान के निदेशक डॉ. अमित रौशन और उप-निदेशक रौशन कुमार गौतम भी मौजूद रहे। डॉ. अमित रौशन ने कहा कि यह आईटीआई युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार क...