आरा, दिसम्बर 24 -- -उद्यमियों की बुनियादी व प्रशासनिक समस्याओं पर चर्चा -त्वरित समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश कोईलवर,एक संवाददाता। गीधा औद्योगिक क्षेत्र का डीएम तनय सुल्तानिया ने बुधवार को जायजा लिया। इस दौरान पाइनेक्स स्टील लिमिटेड व आम्रपाली सिलेंडर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद डीएम ने आईओसीएल सभागार में उद्यमी संवाद सह उद्यमी वार्ता किया। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने उद्यमियों की बुनियादी व प्रशासनिक समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही उनके त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत लगभग चालीस उद्यमियों ने वार्ता में भाग लिया। वार्ता के दौरान डीएम जिले में स्थित गीधा व बिहिया औद्योगिक क्षेत्रों में प्रत्येक माह उद्यमी संवाद आयोजित करने के लिए जिला उद्योग क...