चंदौली, जून 19 -- चंदौली। कृषि विभाग के प्रमुख सचिव के निर्देश पर बुधवार को संयुक्त टीम ने जिले में स्थापित पांच औद्योगिक इकाईयों एवं उनके गोदामों पर छापेमारी की। टीम ने औद्योगिक संस्था कैटल फीड, कुक्कुट फीड, साबून, पेंट, बार्निस, मुद्रण स्याही, लिबास चादरें, प्लाईवूड, लेमिन बोर्ड, पार्टीकल बोर्ड के निर्माण में प्रयोग किए जा रहे अनुदानित यूरिया की जांच किया। इस दौरान एक नमूना लेकर सम्पल जांच के लिए भेज दिया गया। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जिले में अनुदानित यूरिया के प्रयोग किए जाने पर सम्बन्धित फर्मों पर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर टीम गठित की गई है। इसमें जिला कृषि अधिकारी एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग के साथ संयुक्त छापे की कार्रवाई की गयी। इस दौरान क...