गोपालगंज, सितम्बर 18 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में बुधवार को धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा की गयी। राजापट्टी कोठी बाजार स्थित इथेनॉल फैक्ट्री में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। भारत चीनी मिल सिधवलिया में कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी एवं कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में पूजा- अर्चना किया गया। मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई इथेनॉल फैक्ट्री में जीएम प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पूजा- अर्चना की गयी। पूजा- अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय कुमार मिश्रा, पर्यावरण प्रबंधन अंकित कुमार, टेक्निकल मैनेजर मधुप श्रीवास्तव असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर जयप्रकाश, प्रोडक्शन मैनेजर...