सराईकेला, दिसम्बर 22 -- सरायकेला, संवाददाता । सभी औद्योगिक इकाइयां एयर पॉल्यूशन कंट्रोल यूनिट की अनिवार्य स्थापना करें। पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप संचालन तथा प्रदूषण नियंत्रण संबंधी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करें। साथ ही कारखाना परिसरों में पौधरोपण, चहारदीवारी निर्माण तथा आंतरिक एवं संपर्क सड़कों पर नियमित जल छिड़काव सुनिश्चित कों। यह निर्देश झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने दिया है। समिति रविवार को परिसदन सभागार सरायकेला में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही थी। सारठ विधायक सह सभापति उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक श्वेता सिंह, विधायक जीग्गा सुसारण होरो तथा विधायक पोटका संजीव सरदार उपस्थित रहे। समिति ने कहा कि प्रदूषण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसका तत्का...