लखीसराय, जनवरी 23 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। जिला के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने गुरुवार को बड़हिया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कार्यशैली और प्रबंधन को लेकर कई गंभीर कमियां सामने आई। जिस पर एसडीओ ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलना चाहिए, उसकी हालत स्वयं चिंताजनक बनी हुई है। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अस्पताल की नई तैयार इमारत में अब तक शिफ्टिंग नहीं हो सकी है। इस पर एसडीओ ने असंतोष जताते हुए कहा कि केवल अपने स्तर से पत्राचार करना पर्याप्त नहीं है। यदि समय रहते जिला पदाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया गया होता, तो शिफ्टिंग की प्रक्रिया अब तक पूरी हो चुकी होती। वर्तमान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब...